Headlines
Loading...
गंगा उस पार बनारस की टेंट सिटी के सैलानी अब गंगा आरती भी कर सकेंगे,,,।

गंगा उस पार बनारस की टेंट सिटी के सैलानी अब गंगा आरती भी कर सकेंगे,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : काशी में तैयार हो रहे हैं तंबुओं के शहरकेसैलानियों को सरकार कई तरह की सुविधा एं देनी जा रही है,चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी: योगी सरकार काशी में पर्यटन के क्षेत्र में नित नएआयाम जोड़ रही है,सरकार काशी केगंगा तट पर तम्बुओं का शहर बसा रही है। गंगा किनारे रेत पर बसने वाली टेंट सिटी में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी आयो जन होगा। पर्यटक खुद भी मां गंगा की आरती कर सकेंगे। टेंट सिटी काशी के ऐतिहासिक घाटों के ठीक सामने रेत पर बस रही है। गंगा किनारे तंबुओं के शहर से पर्यटक ख़ूबसूरत धनुषाकार घाटों का नजारा देख सकेंगे, टेंट सिटी की शुरुआत 15 जनवरी से प्रस्तावित है।

Published from Blogger Prime Android App

काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरुप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को काशी और मां गंगा का अनूठा अहसास दिलाने के लिए गंगा के तट पर टेंट सिटी बसा रही है.वाराणसी विकास प्राधिक रण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी बना रही दो कंपनियों को 10 जनवरी तक कामों को अंतिम रूप देने को कहा गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

काशी के घाटों का आकर्षण पूरी दुनिया में है. काशी का अल्हड़पन व गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी, उनके जीवन का दर्शन व गंगा के अहसास के लिए यहां पूरे विश्व से लोग आते है. तंबुओं में प्रवास करने वाले सैलानी काशी की प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छठा के अहसास के साथ मां गंगा की आरती भी कर सकेंगे. दुनिया के सबसे प्राचीन व जीवंत शहर काशी में 15 जनवरी से टेंट सिटी सैलानियों से गुलजार होगी 

Published from Blogger Prime Android App

एक कंपनी के कार्यकारीनिदेशक प्रोलिना बराड़ा नेबतायाकीकाशी की गंगा आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसलिए सैलानियो के लिए प्रातः मां गंगा की आरती कराई जाएगी.मां गंगा के तट पर बसने वाली टेंट सिटी की आरती बेहद ख़ास होगी। अर्चकों के साथ हीसैलानी भी खुद अपने हाथों से मां गंगा की आरती कर सकेंगे, फिलहाल अब तक टेंट सिटी में 200 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी है।