Headlines
Loading...
सड़क पर उतरे उन्नाव के बच्चे बोले, डीएम मैडम देर होने पर स्कूल में रोज पड़ती डांट,,,।

सड़क पर उतरे उन्नाव के बच्चे बोले, डीएम मैडम देर होने पर स्कूल में रोज पड़ती डांट,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (उन्नाव, ब्यूरो)। शुक्लागंज में जाम से आजिज आकर स्कूली छात्र सड़क पर उतर आए। हर रोज जाम से जूझने के बाद उन्होंने तख्तियां लेकर डीएम से अपील की कि जाम से राहत दिलाई जाए। 

Published from Blogger Prime Android App

छात्राओं ने कहा कि दिया मैडम जाम की वजह से रोज देर होती है जिसके कारण स्कूल में डांट पड़ती है। पुराना यातायात पुल बंद होने से पिछले दो सालों से शुक्लागंज निवासी जाम का दंश झेल रहे हैं। मगर अधिकारियों ने जाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे जाम में फंसकर अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को रिटायर्ड ओईएफ कर्मी राजेश कुमार शुक्ल की मौत होने पर शनिवार को ऋषि नगर स्थित एसएम नेशनल विद्यापीठ के बच्चों ने जाम के विरोध में आज प्रदर्शन किया। 

इस दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। जिसमें लिखा था कि जाम न लगता तो बच जाते राजेशअंकल, जाम हटाओं जानबचाओं, रास्ता चौड़ा कराओं, डीएम मैडम कितनी जाने और जायेंगी आदि तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों ने डीएम से रास्ता चौड़ा कराने की मांग की और जाम से निजात दिलाने को भी कहा। वहीं बच्चों ने माननीयों से लेकर जन प्रतिनिधियों से भी जाम को लेकर गुहार लगाई है। 

Published from Blogger Prime Android App

बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यहां तक कि कई स्कूली बच्चों के स्कूल तक छूट जा रहे हैं। दो साल पहले पुल बंद हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया। जिस कारण लोगों को जाम का दंश रोज रोज झेलना पड़ रहा है।