Headlines
Loading...
ODI में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले इशान किशन ने फिर 8 छक्के ठोककर जड़ी सेंचुरी,,,।

ODI में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले इशान किशन ने फिर 8 छक्के ठोककर जड़ी सेंचुरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : बाग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है। 

Published from Blogger Prime Android App

इस बार ये शतक इशान ने टीम इंडिया नहीं बल्कि अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए लगाया है।इशान ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में तीसरे दिन केरला के खिलाफ शतक जमाया।

इशान ने वनडे दोहरे शतक के 5 दिन बाद 166 गेंदों पर अपना छठा फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई। ये धाकड़ बल्लेबाज 132 रन बनाकर पवेलियन लौटा जिसमें उन्होंने 8 शानदार छक्के लगाए।

Published from Blogger Prime Android App

इससे पहले इशान किशन ने 10 दिसंबर को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। 

इशान ने गेल को पीछे छोड़ते हुए महज 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दोहरे शतक के दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए।

इस तरह इशान सबसे तेज वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2014 में कैनबरा में 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।

Published from Blogger Prime Android App

इशान किशन के शतक की बदौलत झारखंड अपनी पहली पारी में 340 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इशान के अलावा सौरभ तिवारी ने 97 रनों की पारी खेली। 

इशान उस समय बल्लेबाजी करने आए जब झारखंड़ के 114 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद इशान और सौरभ के बीच 148 रनों की कमाल की साझेदारी हुई जिसके दम टीम का स्कोर 250 के पार जाने में सफल रहा। इसके बाद 316 के स्कोर पर सौरभ तिवारी को जलज सक्सेना ने पवेलियन की राह दिखाई। और फिर इशान किशन भी 329 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इशान का शिकार भी जलज सक्सेना ने किया।