कोविड19न्यूज
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच IMA ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- घर से निकलने से पहले फॉलो करें ये जरूरी टिप्स,,,।

एजेंसी डेस्क : नई दिल्ली(ब्यूरो),।पूरे विश्व में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच भारत सरकार भी इस महामारी से लड़ने के लिए अलर्ट मोड पर है।

देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम कोविड टेस्टिंग की जा रही है. इस कड़ी में लगातार लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले 4 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, बिहार के गया में विदेश से आए संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है।

लगातार मिल रहे कोरोना के मामलों की वजह से तमाम राज्यों ने एहतियात बरतने के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। कर्नाटक में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, अन्य राज्यों में भी जल्द ही कोरोना के नियमों को लागू किए जाने के चर्चे हैं।
इस बीच इंडियन मेडिकल IMA. एसोसिएशन ने कोविड को लेकर अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
