Headlines
Loading...
सीएमएस ने अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंसों के प्रवेश पर रोक लगाई,,,।

सीएमएस ने अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंसों के प्रवेश पर रोक लगाई,,,।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),बलिया:जिला अस्पताल में प्राईवेट एम्बुलेंसों के प्रवेश पर अस्पताल प्रशासन ने रोक लगा दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दरअसल कुछ दिनों पहले अस्पताल के इमरजेंसी में एक प्राईवेट एम्बुलेंस चालक द्वारा रोगी को इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया था।इसका वीडियो सोशल मिडिया पर वॉयरल हुआ तो उपर के अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से सवाल-जबाब किया था। 

इस प्रकरण को लेकर घिरे सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह ने प्राईवेट एम्बुलेंसों के जिला अस्पताल परिसर में दाखिल होने पर रोक लगा दिया है। उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में लिखा है प्राईवेट एम्बुलेंस चालक अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर बहला-फुसलाकर वाराणसी व मऊ लेकर चले जाते हैं। 

इस काम से उन्हें कमीशन के रुप में मोटी कमाई होती है तथा रोगियों का आर्थिक शोषण होता है। कई बार इस मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों-कर्मचारियों से निजी एम्बुलेंस चालकों का विवाद भी हो जाता है। उनका कहना है कि इमरजेंसी में पहुंचे एक मरीज को निजी एम्बुलेंस चालक बगैर रेफर के ही वाराणसी लेकर जाने लगा। इसकी जानकारी होने पर ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने उसे रोका तथा सीएमएस को मामले से अवगत कराया।