Headlines
Loading...
आज से तीन दिन तक काशी में रहेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ये रहेगा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल,,,।

आज से तीन दिन तक काशी में रहेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ये रहेगा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी(ब्यूरो),वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार से तीन दिनों तक वाराणसी में रहेंगी। 

Published from Blogger Prime Android App

जिला प्रशासन के पास आए प्रोटोकाल के अनुसार वे शुक्रवार की देर रात काशी पहुंचेंगी। यहां बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगी।

शनिवार को वित्त मंत्री सुबह आठ बजे से स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। 

रविवार को सुबह काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत बीएचयू में बैठक करेंगी। यहां छात्रों संग संवाद करेंगी। इसके बाद तुलसी पत्ती गांव स्थित शंकर आई हास्पिटल का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रविवार की देर शाम दिल्ली रवाना होंगी। 

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल पूर्वी भारत का मेडिकल हब बन चुके वाराणसी में 250 बेड के आंख के अस्पताल का भूमि पूजन वित्त मंत्री की मौजूदगीमेंकियाजाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब एक साल में यहां ओपीडी शुरू कर मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसमें न्यूनतम शुल्क पर मरीजों को ओपीडी से लेकर भर्ती और आपरेशन तक की सुविधा दी जाएगी। 

काशी तमिल संगमम के दौरान इस अस्पताल की स्थापना की रूपरेखा बनाई गई कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट ने अस्पताल के लिए चिकित्सा विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त की है। पिछले आठ वर्षों में वाराणसी में बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सुविधा विस्तार के साथ ही कैंसर अस्पताल की स्थापना कर यहां मेडिकल सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाया गया है।