Headlines
Loading...
यूपी : होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर रैतिक परेड का भव्य आयोजन

यूपी : होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर रैतिक परेड का भव्य आयोजन

Published from Blogger Prime Android App

लखनऊ। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स विभाग की स्थाअपना के 60 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह को होमगार्ड्स मुख्यालय स्थित परेड ग्राउण्ड पर भव्यतापूर्वक परम्परागत तरीके से मनाया गया।


इस अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का मान-प्रणाम मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स एवं कारागार द्वारा स्वीकार किया गया। रैतिक परेड में होमगार्डस जवानों के प्रदर्शन, देशभक्ति गीतों की सुमधुर बैण्ड धुन और अधिकारियों-कर्मचारियों के उत्साह ने अदभुत दृश्य सृजित कर परेड ग्राउण्ड पर उपस्थित विशिष्टजन अतिथियों/उच्चाधिकारियों एवं जन-मानस को रोमांचित कर दिया।

Published from Blogger Prime Android App

परेड कमाण्डर धीरेन्द्र नाथ सिंह, जिला कमाण्डेन्ट, फतेहगढ के नेतृत्व में सेकेण्ड इन कमाण्ड राहुल कुमार, जिला कमाण्डे्न्ट, सिद्धार्थनगर, परेड एड्जूटेन्ट हरिशंकर चौधरी, जिला कमाण्डेन्ट, हमीरपुर, कम्पनी कमाण्डर दिलीप कुमार फौजदार, बृजभान सिंह, बृजेश कुमार वर्मा एवं लाल साहब, निरीक्षक के नियंत्रण में जवानों द्वारा राज्यकमंत्री को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सलामी दी गयी।


परेड में 12 प्लाटूनें सम्मिलित थीं, जिसमें 03 प्लाटून 5.56 एम0एम0 इन्सांस रायफल के साथ, 04 प्लाटून पुरूष, 303 रायफल के साथ, 03 प्लाटून महिला 303 रायफल के साथ तथा 01 प्लाटून यातायात एवं 01 प्लाटून फायर फायटिंग की सम्मिलित रहीं।



रैतिक परेड में कैमेफ्लेज परिधान में सशस्त्र मोटर साइकिल सवारों के 'थंडर बोल्ट दस्ते' द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसका नेतृत्व मनोज शुक्ला, जिला कमानडेण्ट, कन्नौज द्वारा किया गया। इस दस्ते में 21 मोटरसाइकिलों पर सवार कुल 34 पुरूष एवं महिला बाइक राईडर के साथ जवानों द्वारा रोमांचकारी एवं अविस्मणीय प्रदर्शन किया गया, जिसकी उपस्थित विशिष्ठजनों एवं आम जनमानस द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।


कार्यक्रमों की श्रृंखला में विजय कुमार मौर्य, पुलिस महानिदेशक, होमगार्डस द्वारा समारोह में उपस्थित मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों तथा प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करने के उपरान्त विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।


होमगार्डस स्वयंसेवक प्रदेश के जनपदों में शान्ति सुरक्षा ड्यूटियों के अतिरिक्त सरकारी/अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ड्यूटियों में तैनात होकर अपने दायित्वोंर का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। अपर मुख्यसचिव, होमगाईस अनिल कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में विभाग के कार्य-कलापों एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये अवगत कराया गया कि प्रदेश में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु होमगाईस स्वयंसेवकों का प्रतिस्थापन एवं ड्यूटी भत्ते का भुगतान एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन किया जा रहा है। होमगार्डस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वपयन हेतु शासन निरन्तर प्रयन्तशील है।