Headlines
Loading...
वाराणसी में सुब्रह्मण्यम भारती के भांजे से मिले विदेश मंत्री, ये तस्वीरें हुई वायरल,,,।

वाराणसी में सुब्रह्मण्यम भारती के भांजे से मिले विदेश मंत्री, ये तस्वीरें हुई वायरल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। भारत सरकार केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

अपने काशी दौरे के तहत रविवार की सुबह विदेश मंत्री ,महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के घर हनुमान घाट पहुंचे और उनके भांजे केवी कृष्णन से मुलाकात की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका हालचाल जाना। और अंगवस्त्रम देकर उनको सम्मानित किया।

Published from Blogger Prime Android App
 

वहीं, परिजनों से बातचीत की। इसके पूर्व वह मकान में बने संग्रहालय का भी अवलोकन किया।

Published from Blogger Prime Android App
 

विदेश मंत्री ने कहा कि आज यहां आकर धन्य हुआ। 15 मिनट की बातचीत के बाद मंत्री जयशंकर ने कांची काम कोट्टी मठ में दर्शन पूजन किया।

Published from Blogger Prime Android App

मठ के महंत मणि ने रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र देकर मंत्री जी को सम्मानित किया। 

इसके पूर्व बटुकों ने अपने गायन शैली से मंत्री जी का स्वागत किया। इस मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे।