खेल न्यूज़
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर,वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
एजेंसी खेल डेस्क : दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड से पहले आपको बता दें कि पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई तब बांग्लादेश विजयी रही थी। 7 साल पुरानी उस सीरीज का बदला लेने भी रोहित एंड टीम मैदान में होगी।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम कभी वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं आई है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम 4 बार बांग्लादेश वनडे सीरीज खेलने गई है। पिछली बार 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश गई थी, उस समय भारत को 1-2 से सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब भारत को उस सीरीज का बदला लेना है, वैसे इससे पहले हुई तीनों वनडे सीरीज भारत ने जीती।
भारत और बांग्लादेश वनडे में कुल 35 बार आमने सामने हुई (जिन मैचों के नतीजे आए)। इसमें भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। 30 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने बाजी मारी जबकि सिर्फ 5 वनडे में बांग्लादेश ने भारत को हराया है।
सर्वाधिक और लोवेस्ट स्कोर,,,,,,,
दोनों के बीच हुए वनडे मैचों में सर्वाधिक पारी का स्कोर भारत के नाम है, 2011 में भारत ने मीरपुर में 370 रन बनाए थे। सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश का है, 2014 में भारतीय गेंदबाजों ने 58 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे में सर्वाधिक रन और विकेट,,,,,,,
सबसे ज्यादा रन: दोनों के बीच विराट कोहली पहले नंबर पर है, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 पारियों में 680 रन बनाए हैं। विराट का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 136 रन का है।
सबसे ज्यादा विकेट: सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप 4 में बांग्लादेश के ही गेंदबाज शामिल हैं। पहले नंबर पर मशरफे मोर्तज़ा हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 20 पारियों में 23 विकेट चटकाए हैं। अजित अगरकर इस लिस्ट में पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिनके नाम 16 विकेट हैं।
भारत और बांग्लादेश वनडे टीम स्क्वॉड,,,,,,,
भारत वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश वनडे टीम स्क्वॉड,,,,,,,
नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेट कीपर), लिटन दास (विकेट कीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेट कीपर), नुरुल हसन (विकेट कीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद।