Headlines
Loading...
वर्ष 2023 का स्वागत : सीधी में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया देशभक्ति का संदेश,,,।

वर्ष 2023 का स्वागत : सीधी में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया देशभक्ति का संदेश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(ब्यूरो),।मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने अलग अंदाज और खूबसूरत रंगों के बीच नए साल 2023 की मानव श्रृंखला बनाकर आने वाले नूतन वर्ष का स्वागत किया।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान बच्चों के अंदर मानव श्रृंखला में हिस्सेदारी लेने के लिए जोश व उमंग दिखाई दिया साथ ही छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि वर्ष 2022 की विदाई और नए साल यानि 2023 के आगमन को लेकर हर तरफ हर्ष और उल्लास छाया हुआ है। भला ऐसे में स्कूली बच्चे पीछे कैसे रह सकते हैं। शनिवार को गणेश स्कूल के बच्चों ने भी बड़े उत्साह पूर्वक मानव श्रृंखला के द्वारा 2023 की आकृति को एक बड़े कैनवास की भाँति पेश किया। 

आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन क्रिसमस और शर्दियों की छुट्टी से पहले ही बनवा लिया गया था,चितेरा ने कहा कि मानव श्रृंखला का प्रतीक एकजुटता को दर्शाती हैं। इसको मनाने का उद्देश्य शांति, आपसी सहयोग, प्रेम, करूणा, सहिष्णुरता और भाईचारिगी व एकता को बढ़ावा देना व जागरूक करना है। 

Published from Blogger Prime Android App

डॉक्टर महेंद्र कुमार तिवारी ने न्यूज़ मीडिया प्रतिनिधि को बताया कि मानव श्रृंखला में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के तकरीबन 1000 विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के द्वारा बनाये 2023 की आकृति में सृजनात्म कता के विविध रंग दिखाई पड़ रहे हैं। तिवारी ने कहा कि कला भावों की अभिव्यक्ति है जिससे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।