Headlines
Loading...
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: रोड शो के दौरान पटेल की प्रतिमा पर रुके पीएम मोदी, एंबुलेंस को भी दिया रास्ता,,,,,।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: रोड शो के दौरान पटेल की प्रतिमा पर रुके पीएम मोदी, एंबुलेंस को भी दिया रास्ता,,,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, रोड शो के दौरान रास्ते में एंबुलेंस आई तो खुद रुककर उसे रास्ता दिया।पीएम का ये रोड शो जिन सीटों से गुजर रहा है 2017 में इनमें से 11 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी।

Published from Blogger Prime Android App

पीएम का ये रोड शो गुजरात विधानसभा की नरोडा- ठक्कर बापानगर- बापूनगर- निकोल- अमराईवाडी- मणिनगर- दाणीलिमडा- जमालपुर-खाड़िया- एलिसब्रिज- वेजलपुर- घाटलोडिया- नारणपुरा- साबरमती- गांधीनगर दक्षिण आदि विधानसभाओं से गुजर रहा है। पीएम के इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिस रास्ते भी रोड शो निकला पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों तरफ लोगों का तांता लगा हुआ था। लोग सड़क किनारे, छतों पर खड़े दिखाई दिए।

Published from Blogger Prime Android App

रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद रुककर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया। उन्हें ऐसा करते देख वहां आसपास मौजूद लोग मोदी, मोदी के नारे लगाने लगे। लोगों ने पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा की। बीजेपी व मोदी, मोदी के नारे लगाए। इससे पहले देर शाम आज गुजरात में पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है। 

पहले चरण में कुल 59 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में 19 जिलों में 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत अजमाई है। अब 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यह रोड शो करीब 16 विधानसभाओं से होकर गुजरेगा। यह रोड शो तीन घंटे में तकरीबन 50 किमी का सफर तय करेगा। पीएम खुली कार में सवार हैं।

रोड शो से पहले पीएम ने यह कहा,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

रोड शो से पहले पीएम मोदी ने गुजरात के कलोल में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन मोदी का अधिक अपमान करेगा, बड़े और तीखे अपमान का उपयोग करेगा।" पीएम ने कहा कि गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, वह कांग्रेस को परेशान करती है। एक कांग्रेस नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे।