Headlines
Loading...
यूपी में आठ IAS इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में आठ IAS इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेष सचिव, राजस्व विभाग तथा अपर आयुक्त चकबंदी महेन्द्र सिंह को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर भेजा गया है वहीं विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्रीमती रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर स्थान्तारित किया गया है।उन्होने बताया कि यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक अब चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव होंगे जबकि विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव अरूण प्रकाश को विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनात करते हुये खादी एवं ग्रामोद्याेग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अपर आयुक्त मनरेगा और अपर आयुक्त ग्राम्य विकास योगेश कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि प्रतीक्षारत आईएएस टीके शिबु को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद तथा प्रतीक्षारत सुनील कुमार वर्मा को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा प्रतीक्षारत अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व विभाग और अपर आयुक्त चकबंदी का दायित्व सौंपा गया है।