Headlines
Loading...
यूपी,बागपत : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया लोगों को जागरूक।रिपोर्ट,विवेक जैन।

यूपी,बागपत : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया लोगों को जागरूक।रिपोर्ट,विवेक जैन।



Published from Blogger Prime Android App

बागपत, उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट: : : (विवेक जैन)। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर की अग्रणी संस्थाओं में शुमार गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल बागपत द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

गेटवे इंटरनेशनल सीनियर  सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी बागपत, डाक्टर राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज जादौन बागपत द्वारा रिबन काटकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर और मैराथन दौड़ व रैली को हरी झंड़ी दिखाकर किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मैराथन दौड़, बाईक रैली, पैदल रैली, नुक्कड़ नाटकों जैसे अनेकों माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

मैराथन दौड़, बाईक रैली और पैदल रैली के दौरान समस्त रास्ते पर जमकर आतिशबाजी की गयी और बैंड़ व ढोल नगाड़ों की थाप पर भारत माता की जय के नारों के साथ सैंकड़ो विद्यार्थी हाथों में सड़क सुरक्षाजागरूकता के विभिन्न श्लोगनो से लिखे हार्डिंग व तिरंगा झंड़ा लेकर चले। 

Published from Blogger Prime Android App

मैराथन दौड़ व रैली बागपत के राष्ट्रवंदना चौक से प्रारम्भ होकर स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूल में सड़क जागरूकता पर एक से बढ़कर एक सड़क सुरक्षा पर आधारित नाटकों का स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

 इस अवसर पर बागपत पुलिस अधीक्षक से विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अनेकों प्रश्न पूछे जिनका बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।

Published from Blogger Prime Android App

 जिलाधिकारी बागपत, पुलिस अधीक्षक बागपत, प्रेसिडेंट सुनील प्रधान, प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह, प्रधानाचार्य अमित चौहान सहित अनेकों वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति स्वंय जागरूक रहने और अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने की बात कही। 

इस अवसर पर सीओ दिनेश कुमार, टीआई नरेन्द्र सिंह, आर आई विजय कुमार, बागपत कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, समाज सेवी नीरज नैन, हाजी यासीन, प्रतिभा राज, शुभम, संजय शर्मा, अजय राणा, अनुराधा, सवेरा, मनोरमा, सानिया, सहरीन, नुसरत, रितेश, शिवांशी सहित सैंकड़ों विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित थे।