Headlines
Loading...
Women's Asia Cup: 76 गेंदों में नहीं बने रन, टीम इंडिया की हैरतअंगेज जीत

Women's Asia Cup: 76 गेंदों में नहीं बने रन, टीम इंडिया की हैरतअंगेज जीत


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क
महिला एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रचंड प्रदर्शन जारी है.सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 178 रन बनाए, जवाब में यूएई की टीम 74 रन ही बना पाई.  

Published from Blogger Prime Android App

हैरानी की बात ये है कि यूएई के महज 4 ही विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद उसकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती रहीं. यूएई की टीम ने 76 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. मतलब इस टीम ने कुल 76 डॉट गेंदें खेली.  

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 18 डॉट गेंद फेंकी. उनके बाद पूजा वस्त्राकर ने 15 और स्नेह राणा ने 12 गेंद डॉट फेंकी. 

Published from Blogger Prime Android App

  भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया. दीप्ति ने 49 गेंदों में 64 रन बनाए. जेमिमा ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. (PC-BCCI WOMEN)   बता दें भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. अंक तालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. 

Published from Blogger Prime Android App

महिला एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रचंड प्रदर्शन जारी है. सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 178 रन बनाए, जवाब में यूएई की टीम 74 रन ही बना पाई.

Published from Blogger Prime Android App

हैरानी की बात ये है कि यूएई के महज 4 ही विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद उसकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती रहीं. यूएई की टीम ने 76 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. मतलब इस टीम ने कुल 76 डॉट गेंदें खेली.

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 18 डॉट गेंद फेंकी. उनके बाद पूजा वस्त्राकर ने 15 और स्नेह राणा ने 12 गेंद डॉट फेंकी.

Published from Blogger Prime Android App

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया. दीप्ति ने 49 गेंदों में 64 रन बनाए. जेमिमा ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली.

बता दें भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. अंक तालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.