Headlines
Loading...
यूपी : रावण का किरदार देखने के लिए धार्मिक रामलीला में उमड़ा जनसैलाब

यूपी : रावण का किरदार देखने के लिए धार्मिक रामलीला में उमड़ा जनसैलाब


Published from Blogger Prime Android App

यू पी बागपत,ब्यूरो,विवेक जैन 

खेकड़ा गांधी प्याऊ पर चल रही श्री धार्मिक रामलीला में राक्षसी शूपर्णखा द्वारा सुन्दर रूप धारण कर श्री राम का मन मोहने का प्रयास करने, 

लक्ष्मण द्वारा शूपर्णखा की नाक काटने, 

Published from Blogger Prime Android App

शूपर्णखा द्वारा खर और दूषण से सहायता मांगने, 

राम-लक्ष्मण द्वारा खर व दूषण का वध, 

शूपर्णखा द्वारा रावण से सहायता मांगने, 

Published from Blogger Prime Android App

रावण द्वारा मामा मारीच से सहायता मांगने, 

मारीच द्वारा सोने का हिरण बन माता सीता का ध्यान अपनी और खींचने, 

राम द्वारा मारीच वध, 

सीता का लक्ष्मण को राम की सहायता के लिए वन में भेजना, 

Published from Blogger Prime Android App

रावण द्वारा भिखारी वेश धारण कर माता सीता का हरण करने का भव्य मंचन हुआ। 

रावण का भव्य दरबार, इस अवसर पर हुई भव्य आतिशबाजी और पुष्पवर्षा व रावण के दरबार का शानदार नृत्य दर्शकों में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र शर्मा, डॉयरेक्टर नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, रविकांत, जतिन, अनुराग, जयंत, हेमंत, धीरज, गौरव, नवाब सिंह, अरुण धामा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।