Headlines
Loading...
वाराणसी रामनगर 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को भगवान श्री राम करेंगे रावण का वध और प्रतीक स्वरूप रावण का पुतला जलाया जाएगा

वाराणसी रामनगर 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को भगवान श्री राम करेंगे रावण का वध और प्रतीक स्वरूप रावण का पुतला जलाया जाएगा




एजेंसी डेस्क
वाराणसी : रामनगर। दशहरा पूरे देश में बुधवार को मनाया जा रहा है 

लेकिन ज्योतिष के नियमानुसार चलने वाली रामनगर की लीला में रावण दहन अश्विन मास की दशमी के श्रवन नक्षत्र में होता है। 

इस वर्ष यह मुहूर्त चार अक्तूबर की रात्रि 11 बजकर 5 मिनट पर लग रहा है।इस आधार पर रावण दहन की लीला मंगलवार रात्रि 11 बजकर 8 मिनट पर निर्धारित की गयी है। 

रावण दहन के लिए पुतला निर्माण की तैयारी अंतिम दौर में है। लगभग 50 फुट ऊंचा बनने वाले इस पुतले को 30 लोग प्रतिदिन बीते 11 दिन से बना रहे हैं। 

पुतले का निर्माण तीन अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 

रावण दहन की लीला की एक विशेष बात है कि इस लीला में कुंवर अनंतनारायण सिंह शामिल नहीं होते।