Headlines
Loading...
विशालकाय सांप से भिड़ गया तेंदुआ, फिर अंत में जो हुआ.देखकर दंग रह जाएंगे

विशालकाय सांप से भिड़ गया तेंदुआ, फिर अंत में जो हुआ.देखकर दंग रह जाएंगे



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : दुनियामें कुछ ऐसे जानवर हैं, जो बेहद ही खतरनाक माने जाते हैं. इनमें शेर, बाघ और तेंदुआ आदि शामिल हैं. इसके अलावा मगरमच्छ और सांप आदि भी खतरनाक जीवों की श्रेणी में ही आते हैं.ये सभी ऐसे जीव हैं, जिनसे इंसानों को बचकर ही रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इनके अंदर इंसानों पर हमला करने और उन्हें मौत की नींद सुलाने की भी क्षमता होती है. 

सोशल मीडिया पर भी इन खतरनाक जीवों से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगे. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. यह वीडियो एक शिकारी तेंदुआ और एक विशालकाय सांप से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, इस वीडियो में तेंदुआ सांप से ही भिड़ जाता है और उसके बाद का जो नजारा देखने को मिलता है, वो काफी हैरान करने वाला होता है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के एक पथरीले इलाके में एक तेंदुआ आराम से बैठा हुआ है और वहीं उसके सामने एक विशालकाय सांप पड़ा हुआ है. पहले तो लगता है कि सांप शायद मर गया है, लेकिन तेंदुआ जैसे ही उसके मुंह के पास जाता है और झाड़ी हटाता है, सांप तुरंत पीछे हट जाता है, जबकि तेंदुआ भी डरते-डरते ही उसे छेड़ने की कोशिश करता है. फिर आखिरकार मौका पाकर तेंदुआ उसके मुंह को ही पकड़ लेता है, ताकि वह उसे काट न सके. सांप को पकड़ने के बाद तेंदुआ उसे लेकर जंगल की ओर चल देता है.

देखिए तेंदुए ने कैसे किया सांप का शिकार

Published from Blogger Prime Android App

आपने जंगल में तेंदुए को तरह-तरह के जानवरों का शिकार करते तो देखा होगा, लेकिन यूं सांप का शिकार करते शायद ही कभी देखा हो. इस हैरान करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @natureisbruta1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 49 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

जब तेंदुआ एक खतरनाक और विशालकाय सांप का भी शिकार कर सकता है, ऐसे में जरा सोचिए कि अगर इंसान कभी इनके चंगुल में फंस गए तो उनका क्या हाल होगा. इसीलिए कहा जाता है कि इंसानों को इन जंगली जानवरों से बचकर और दूर ही रहना चाहिए.