Headlines
Loading...
WhatsApp Video Call: व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, ट्रायल शुरू

WhatsApp Video Call: व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, ट्रायल शुरू

Published from Blogger Prime Android App

WhatsApp New Facility: व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देने वाला है. इस सुविधा के बाद व्हाट्सएप की वीडियो और वॉयस कॉल पर अधिक संख्या में लोग जुड़ सकेंगे.मेसेजिंग और कालिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने एप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल (Video and Voice Call) में लोगों को जुड़ने के लिए 'लिंक' भेजने की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है.

इस सुविधा के शुरू होने के बाद यूजर्स अब व्हाट्सएप पर ही मीटिंग, परिवार और दोस्तों बात कर सकेंगे.


32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल


व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा (Meta) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस बारे में बताया कि कंपनी ने 32 लोगों तक के समूह के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की सुविधा के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है. अभी आठ लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) में वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया मंच फेसबुक (Facebook) पर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, ''इस सप्ताह से हम व्हाट्सएप पर 'कॉल लिंक' सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि एक क्लिक कर आप किसी कॉल से जुड़ सकें.