Headlines
Loading...
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के बाहर दुकानों पर दूध-प्रसाद की सूची लगी, पुलिस और व्यापार मंडल की बैठक में हुआ निर्णय

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के बाहर दुकानों पर दूध-प्रसाद की सूची लगी, पुलिस और व्यापार मंडल की बैठक में हुआ निर्णय


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर की दुकानों पर फूल-माला व प्रसाद की दर बुधवार को तय कर दी गई। दुकानदारों ने आपसी सहमति से इसे तय कर पुलिस को सौंप दिया।इस पर मुहर लगने के साथ तय किया गया की हिंदी व अंग्रेजी में मुद्रित मूल्य सूची हर दुकान पर चस्पा की जाएगी। इसके अनुसार ही बिक्री की जाएगी।

Published from Blogger Prime Android App

वास्तव में मंदिर के बाहर की दुकानों पर रेट तय न होने से मनमानी कीमत वसूली जा रही थी। इसे देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में व्यापारियों की पिछले दिनों चौक थाने में बैठक की गई थी। इसमें रेट तय करने के लिए सख्त आदेश दिया गया था। उसमें विश्वनाथ गली व्यापार मंडल की ओर से मूल्य सूची प्रेषित करने का विश्वास दिलाया गया था। समस्त व्यापारियों ने सूची पर सहमति व्यक्त की है। अब रेट तय हो जाने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

मूल्य सूची

- बड़ा प्रसाद - 400 ग्राम -180 रुपये

- छोटा प्रसाद - 200 ग्राम - 90 रुपये

- बड़ा मेवा डिब्बा मिक्स - 140 रुपये

- मीडियम मेवा डिब्बा मिक्स - 90 रुपये

- छोटा मेवा - डिब्बा मिक्स - 60 रुपये

- भस्म - बड़ा - 20 रुपये

- भस्म - छोटा - 10 रुपये

- सिंदूर - बड़ा - 20 रुपये

- सिंदूर - छोटा - 10 रुपये

- मदार माला बेल पत्र - 20 रुपये

- मदार माला कमल बेल पत्र - 30 रुपये

- बड़ा माला - बेल पत्र - 100 रुपये

- मीडियम माला - बेल पत्र - 50 रुपये

- फरुही - 20 रुपये

- गिलास दूध बेल पत्र - 10 रुपये

- लोटा दूध बेल पत्र - 20 रुपये