Headlines
Loading...
 मुजफ्फरनगर में  41 अस्पतालों को किया गया सील 33 को नोटिस सीएमओ ने कहा अवैध हॉस्पिटलों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

मुजफ्फरनगर में 41 अस्पतालों को किया गया सील 33 को नोटिस सीएमओ ने कहा अवैध हॉस्पिटलों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा


मुजफ्फरनगर. यूपी में अवैध अस्पतालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है. सोमवार को एक दिन के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 41 फर्जी अस्पतालों को सील कर दिया जबकि 33 अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है.




मानक पूरे न करने वाले नर्सिंग होम और चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 41 संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है और सील लगा दी है. इस अभियान में रुड़की रोड पर स्थित आस्था हॉस्पिटल, इंडियन हॉस्पिटल, सेवा डायग्नोस्टिक केयर आदि को सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने सील करा दिया है. इसके अलावा जेएनयू हॉस्पिटल पर कार्रवाई की गई है. अपेक्स हॉस्पिटल भी सील कर दिया गया है.




बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. शहर के कई अस्पताल सीएमओ ने किए सील कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.