Headlines
Loading...
नई दिल्ली 3 साल से अपमानित कर रही है सरकार तेलंगाना के राज्यपाल का छलका दर्द

नई दिल्ली 3 साल से अपमानित कर रही है सरकार तेलंगाना के राज्यपाल का छलका दर्द


नई दिल्ली ( एजेंसी डेस्क )
तेलंगाना की गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदराजनी ने टीआरएस सरकार अपमान और भेदभाव का आरोप लगाया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि राज्यपाल को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी गई।


इस दौरान गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदरराजनी राज्य सरकार पर जमकर आलोचना की। वहीं उन्होनें कहा कि तेलंगाना में आदिवासी देवी का मेला में जाने के लिए हमने हेलिकॉप्टर की मांग की थी, लेकिन जंगलों के अंदर सड़क से जाने के लिए मजबूर किया गया। 8 घंटे के बाद वहां तक पहुंचा गया।सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार के तहत राज्यपाल के कार्यालय का अपमान किया गया है। 





तेलंगाना की राज्यपाल ने आगे कहा कि मेरा इरादा केवल लोगों की मदद करना है और सब कुछ लोगों की सेवा के लिए है। केसीआर सरकार की आलोचना करते हुए सुंदरराजन ने कहा कि जब मेरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक शीर्ष निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहा है तो उनके कार्यालय को कम से कम हमें सूचित करना चाहिए। उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।