Headlines
Loading...
वाराणसी : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर केशरवानी वैश्य नगर सभा समाज ने लहराया तिरंगा

वाराणसी : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर केशरवानी वैश्य नगर सभा समाज ने लहराया तिरंगा


वाराणसी । आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं भागेलु साउथ सेवा समिति वाराणसी के विशेश्वरगंज कार्यालय पर तिरंगा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनके गुप्ता राष्ट्रीय संरक्षक एवं संस्था के अध्यक्ष गुलाबचंद केसरी ने ध्वजारोहण करके व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया । तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र केशरवानी ने किया । 


इस कार्यक्रम के दौरान केशरवानी समाज के महिलाओ ने भी 75 वी आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबे समय तक संघर्ष किया। साथ ही अनेकों सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम उनके त्याग और बलिदान को नमन और सलाम करते हैं। वहीं नगर सभा के महामंत्री राजेश केशरी और प्रदीप केशरी ( कोषाध्यक्ष ) ने समाज के क्रिया - कलाप से अवगत कराया। साथ ही राष्ट्र स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं तिरंगा झंडा के विषय मे जानकारी दी।

  इस दौरान श्री अवधेश गुप्ता, श्री सीताराम केसरी, श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , श्री अरूण केसरी , श्री लल्ली चौधरी , श्री राजेश केसरी , श्रीमती सतरुपा केशरी , श्रीमती सीमा केशरी , श्रीमती सलोनी गुप्ता , श्रीमती मजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।