Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ड्रग माफियाओं के खिलाफ हुए सख्त और कहां डीएम एसडीएम और सीओ  अपने जिलों में करें छापेमारीऔर कारवाई

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ड्रग माफियाओं के खिलाफ हुए सख्त और कहां डीएम एसडीएम और सीओ अपने जिलों में करें छापेमारीऔर कारवाई


उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने राज्य में ड्रग  से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ और सख्ती बढ़ाने की निर्देश दिए हैं. इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने दी है.उन्होंने बताया कि सीएम ने ड्रग के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले के कई और बड़े अधिकारियों को छापेमारी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.



अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, "मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश को बहुत तेजी से एक नए अभियान को आगे बढ़ाने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं. परसों से ही पूरे प्रदेश में छापे मारे जा रहे हैं." अवनीश अवस्थी ने बताया, "सीएम योगी ने आज ये निर्देष दिया है कि सभी पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारी, SDM और CO को एक सप्ताह का समय दिया जाए कि सभी ड्रग से जुड़े व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर छापे मारें और कार्रवाई करें



इससे पहले यूपी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. वहीं डीआईजी अब्दुल हमीद को इस नवगठित टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है. वहीं इसके अलावा डीआरआई और एनसीबी से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी लाए जाएंगे. इसके लिए पूर्व, पश्चिम और मध्य तीन अलग-अलग रिजन बनाए जाएंगे. इसको लेकर शुरू में गाजीपुर और बाराबंकी में थाने बनाए जाएंगे.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में ड्रग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सीएम योगी ने हर जिलों में ड्रग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं इसके लिए अब स्पेशल टीम भी बना दी गई है. वहीं जिले की शीर्ष अधिकारियों को भी इसकी कमान सौंपी गई है. इसके अलावा ड्रग का कारोबार करने वालों को राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखा जाए