Headlines
Loading...
कल ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज दिन बुधवार को करधना बाजार में दुकाने रहे बंद

कल ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज दिन बुधवार को करधना बाजार में दुकाने रहे बंद


ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना बाजार में आज तनावपूर्ण शांति है। सुबह से ही बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हैं।जगह-जगह फोर्स तैनात है। सीओ समेत पुलिस अधिकारियों ने भी चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। आईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत सामान्य है।



बता दें कि मंगलवार दोपहर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान करधना बाजार जामुन के पेड़ की डाल छांटने को लेकर बवाल हो गया था। दो पक्षों के बीच मारपीट और जमकर पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि एक पक्ष की ओर से धारदार हथियार से किए गए हमले में नौ लोग घायल हो गए थे।



मिर्जामुराद व आसपास के पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। आईजी, एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसडीएम राजातालाब ने घटनास्थल पर कैंप किया। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बाजार में तैनात है।