Headlines
Loading...
देश भर में आज शनिवार को पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी आज से होंगे पेट्रोल डीजल सस्ता

देश भर में आज शनिवार को पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी आज से होंगे पेट्रोल डीजल सस्ता




देशभर में आज यानि 13 अगस्त के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है


यूपी के प्रमुख शहरों वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज में डीजल-पेट्रोल के दामों में थोड़ी कमी आई है। वहीं लखनऊ, आगरा, मेरठ और बरेली शहरों में तेजी आई है। 13 अगस्त शनिवार को रेट में कुछ बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल दाम।



तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.67 और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।



कानपुर में शनिवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।