Headlines
Loading...
सहारनपुर से याद हमले की तैयारी कर रहा  जैश ए मोहम्मद-आतंकी नदीम हुआ गिरफ्तार,    विस्फोटक बम बनाने का लिया था विशिष्ट प्रशिक्षण

सहारनपुर से याद हमले की तैयारी कर रहा जैश ए मोहम्मद-आतंकी नदीम हुआ गिरफ्तार, विस्फोटक बम बनाने का लिया था विशिष्ट प्रशिक्षण



सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से यूपी एटीएस की टीम ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था।आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है और बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान के आंतकियों से संपर्क में था।



पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में पुलिस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज भी मिले।    




नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का प्रशिक्षण साहित्य बरामद किया है।




गिरफ्तार आतंकी ने पूछताछ के दौरान एटीएस की टीम को बताया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के आतंकियों ने उसको नुपुर शर्मा को मारने की जिम्मेदारी भी दी। साथ ही आतंकी मोहम्मद ने यह भी बताया कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान के आतंकी संगठन उसको स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुला रहे थे।पाकिस्तान जाने की कर रहा था 



मीडिया को जानकारी देते हुए उसने यह बताया कि वह वीजा लेकर पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। एटीएस की टीम ने बताया कि मोहम्मद से पूछताछ से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।





मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद नदीम के पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड व कई आईडी बरामद की गई हैं। इन सबके अलावा बम बनाने से जुड़े कुछ सामान भी मिला है।