Headlines
Loading...
चंदौली में दस अगस्त को डायलसिस सेंटर की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

चंदौली में दस अगस्त को डायलसिस सेंटर की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

चंदौली । जनपद में एक भी डायलसिस यूनिट नहीं है, जिसके कारण डायलसिस के लिए लोगों को दूसरे जिलों का चक्कर लगाना पड़ता है। इसमें परेशानी के साथ-साथ लोगों की जेब भी ढ़ीली होती है। लेकिन जनपद के माथे पर लगा डायलसिस सेंटर के नहीं होने का कलंक भी दस अगस्त को धूल जाएगा, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन उद्घाटन करते हुए बेहतरीन उपहार जनपदवासियों को देंगे।

इससे न केवल जनपदवासी बल्कि सीमावर्ती बिहार व चंदौली की सीमा से लगे गाजीपुर के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।

45 लाख की लागत से जिला अस्पताल में छह बेड का डायलसिस सेंटर बनकर तैयार है। मशीनों को भी इंस्टाल कर लिया गया है। भविष्य में इसे बढ़ाकर दस बेड किया जाएगा। यहां एक एमबीबीएस चिकित्सक के अलावा एक मैनेजर व दो तकनीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। इस सेंटर का संचालन पीपी माडल पर किया जाएगा। लेकिन डायलसिस के लिए मरीजों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।


मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. उर्मिला सिंह ने कहा कि डायलसिस सेंटर बनकर तैयार है। 10 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां जिले के सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे। निश्चित तौर पर जनपदवासियों को काफी सहूलियत होगी।