Headlines
Loading...
लखनऊ एटीएस के रडार पर आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध पश्चिमी यूपी के कई युवक खंगाले जा रहे सभी के रिकॉर्ड

लखनऊ एटीएस के रडार पर आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध पश्चिमी यूपी के कई युवक खंगाले जा रहे सभी के रिकॉर्ड



लखनऊ, । यूपी में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले JEM और IS के आंतकियों के पकड़े जाने के बाद यूपी एटीएस ने उनसे जुड़े कई युवकों पर अपनी नजर गड़ा ली है। जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मुहम्मद नदीम व उसके साथी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एएटीएस) ने कई संदिग्धों की छानबीन तेज की है



एनआइए/एटीएस की विशेष अदालत ने JEM के आतंकी नदीम और सैफुल्ला को 12 दिन और IS के आतंकी सबाहुद्दीन की 10 दिन की रिमांड मंजूर की है।


 विशेष जज अनुरोध मिश्र ने यह आदेश एटीएस की ओर से दाखिल अलग-अलग अर्जी पर दिया है। इन तीनों अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की अवधि 17 अगस्त की सुबह 10 बजे से शुरू होगी।



9 अगस्त को आजमगढ़ से IS के आतंकी सबाहुद्दीन को यूपी एटीएस (UP ATS) ने दबोचा था


। इसके बाद 12 अगस्त को सहारनपुर जिले से जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मुहम्मद नदीम को एटीएस ने पकड़ा था। 

पूछताछ के दौरान नदीम ने 19 वर्ष के हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला के बारे में जानकारी दी थी। जिसे एटीएस ने कानपुर से 14 अगस्त को पकड़ा था।