Headlines
Loading...
गोरखपुर : गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी गुरु की करेंगे पूजा , देगें आशीष

गोरखपुर : गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी गुरु की करेंगे पूजा , देगें आशीष

गोरखपुर l गोरखनाथ मंदिर में 13 जुलाई को गुरुपूर्णिमा परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ परंपरा के सभी गुरुओं के साथ अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के प्रति आस्था व श्रद्धा अर्पित करेंगे।


साथ ही शिष्यों को आशीर्वाद भी देंगे। गुरु पूजा उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैंl


मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह लगभग 6.30 बजे शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करेंगे। अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, फल आदि अर्पित कर रोट का भोग लगाएंगे। इसके बाद अखंड ज्योति की पूजा करेंगे। तत्पश्चात परिक्रमा पथ में गणेश जी, काली जी, काल भैरव व भगवान नटराज की पूजा कर शंकर जी के मंदिर में जाएंगे। वहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद शीतला माता, त्रिशूल भैरव व दुर्गा जी का दर्शन करते हुए धूनी पर जाएंगे। तत्पश्चात हनुमान जी का दर्शन कर समाधि स्थल पर जाएंगे।