Headlines
Loading...
यूपी : अस्पताल में प्रसूता को नहीं किया भर्ती गेट पर ही हुआ बच्चे काजन्मबच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लगाया अस्पताल पर गंभीर आरोप

यूपी : अस्पताल में प्रसूता को नहीं किया भर्ती गेट पर ही हुआ बच्चे काजन्मबच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लगाया अस्पताल पर गंभीर आरोप


UP : यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां अस्पताल गेट पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने महिला हॉस्पिटल में तैनात स्टॉफ और डाक्टरों (Doctor) पर भर्ती न करने का आरोप लगाया. पीड़ित परिजन जिले के असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव के रहने वाले हैं. परिजन डिलेवरी के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे.


पीड़ित परिजनों ने बताया कि वह महिला को वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां स्टाफ ने उसे नाजुक हालत का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने जिला अस्पताल के गेट में बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात ने दम तोड़ दिया. महिला वार्ड के स्टॉफ की अंधेरगर्दी का आलम ये है कि उस प्रसूता को बिना एडमिड किए, बिना स्वास्थ्य परीक्षण किए दो टूक जवाब दे दिया गया. उससे कहा गया कि यहां इलाज संभव नहीं है. परिजनों ने बताया कि जैसे ही महिला को लेकर वार्ड पहुंचे और पत्नी को भर्ती करने के लिए कहा तो मौजूद स्टॉफ के जबाव के बाद से आहत परिजनों का हाल बेहाल रहा.जांच का आश्वासन
वहीं, इस मामले में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस रेखा रानी से बात की गई. उनका कहना था कि महिला को भर्ती किया गया था, लेकिन बच्चा पहले ही मर चुका था. स्टॉफ द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. अगर समय से परिजन लाकर भर्ती करवा देते तो शायद बच्चे को बचा लिया जाता. मगर परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी भी वह जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगी.