Headlines
Loading...
भारत - चीन के बीच 16वें दौर की वार्ता आज , इन मुद्दों पर होगी वार्ता

भारत - चीन के बीच 16वें दौर की वार्ता आज , इन मुद्दों पर होगी वार्ता



नई दिल्ली । भारत चीन (India and china) के बीच कोर कमांडर स्तर (Core commander level talk) की 16 वें दौर की वार्ता रविवार को लद्दाख (Ladakh) में भारत की ओर चुशुल-मोल्दो में होगी. पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) के साथ डिसइंगेजमेंट पर बातचीत के क्रम में, 17 जुलाई को चुशुल-मोल्डो (Chushul Moldo) मीटिंग पॉइंट पर भारतीय पक्ष की ओर से 16वें दौर की बातचीत होगी.


सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सैनिकों को पीछे हटाने के अलावा चीनी लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा में घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, कल होने वाली वार्ता में भारत लद्दाख LAC के साथ 10 किलोमीटर नो-फ्लाई ज़ोन सम्मेलन का सम्मान करने के लिए PLA वायु सेना पर जोर देगा, यहां तक कि वह गश्त बिंदु 15 (खुगरंग नाला) पर आगे तैनात पीएलए सैनिकों की वापसी की मांग करेगा.


जून के आखिरी सप्ताह में एक चीनी जे-10 लड़ाकू विमान सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों की चौकियों के बेहद करीब आ गया गया था. सीमा पर तैनात भारतीय रडार की पकड़ मे आने के बाद भारतीय वायु सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई थी.

विवादित जगह में तैनात है सेना

पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध पांच मई, 2020 को भारत चीन के सैनिकों के बीच पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प होने के बाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों ने इस इलाके में अपने सैनिकों व हथियारों की तैनाती काफी बढ़ा दी थी. कई दौर की राजनयिक व सैन्य वार्ता के फलस्वरूप पिछले साल दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील के उत्तरी व दक्षिणी किनारों तथा गोगरा इलाके से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी. संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्र में एलएसी पर अब भी दोनों पक्षों के करीब 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं.

इससे पहले कब-कब हुई वार्ता ?

-18 जून 2020- पहले दौर की वार्ता
-22 जून 202- दूसरे दौर की सैन्य वार्ता
-30 जून 2020- तीसरे दौर की सैन्य वार्ता
-14 जुलाई 2020- चौथे दौर की वार्ता
-2 अगस्त 2020- 5 वें दौर की वार्ता
-21 सितंबर 2020- छठे दौर की वार्ता
-4 सितंबर 2020- भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीनी समकक्ष वे फेंग (Wei Fenghe) मॉस्को में मिले
-13 अक्टूबर 2020- 7 वें दौर की वार्ता
-6 नवंबर 2020- 8 वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-24 जनवरी 2021- 9वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-20 फरवरी 2021- 10 वें दौर की वार्ता
-9 अप्रैल 2021- 11 वें दौर की वार्ता
-31 जुलाई 2021- 12 वें दौर की वार्ता
-10 अक्टूबर 2021- 13 वें दौर की वार्ता
-12 जनवरी 2020- 14 वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-11 मार्च 2022- 15 वें दौर की सैन्य वार्ता