Headlines
Loading...
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी उछाल , पिछले 24 घंटे में मिले 8 हज़ार से ज्यादा नए मरीज

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी उछाल , पिछले 24 घंटे में मिले 8 हज़ार से ज्यादा नए मरीज


नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 8,329 नए केस सामने आए।

इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 4,216 मरीज ठीक हुए है। अब तक कोरोना से ठीक होने के बाद 42648308 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 524757 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 7584 नए मामले सामने आए थे, जबकि 24 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले दर्ज किए गए थे और 8 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर जान चली गई थी।