Headlines
Loading...
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा , पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा , पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे के दौरान 18819 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई. पिछले दिन से तुलना की जाए तो 30 फीसदी से ज्यादा केस बढ़ें है.

बुधवार को भारत में वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले आए थे. जबकि 30 मरीजों की मौत हुई थी. एक्टिव मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए, वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में ये जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए. राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी.