Headlines
Loading...
दुश्मन की धरती को हिला देती है भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल , जानिए इसकी ताकत

दुश्मन की धरती को हिला देती है भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल , जानिए इसकी ताकत


नई दिल्ली । पृथ्वी-2 (Prithvi-2) मिसाइल सिंगल स्टेज का लिक्विड ईंधन वाली मिसाइल है. जो अधिकतम 500 किलोग्राम वजनी हथियार ले जा सकता है. इसमें उच्च स्तर के विस्फोटक, छेद करने वाले, क्लस्टर बम, टुकड़े करने वाले, गर्मी पैदा करने वाले, रसायनिक और टैक्टिकल परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं.


इस मिसाइल की शुरुआत 1983 में शुरु हुए इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत हुआ था. इस मिसाइल को प्रोजेक्ट डेविल (Project Devil) के अंतर्गत बनाया गया था. तीन मिसाइलें बनाई जानी थीं. पृथ्वी-1 भारतीय थल सेना के लिए. रेंज थी 150 किलोमीटर जिसमें 1000 किलोग्राम वजनी हथियार लगा सकते थे. पृथ्वी-2 भारतीय वायु सेना के लिए. रेंज थी 350 किलोमीटर, जिसमें 500 KG वजनी हथियार लगा सकते हैं. पृथ्वी-3 भारतीय नौसेना के लिए. 1000 KG वजनी हथियार उठाने वाली इस मिसाइल की रेंज 350 KM है.


पृथ्वी-2 (Prithvi-2) मिसाइल को स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (Strategic Forces Command) संचालित करती है. इस मिसाइल का वजन 4600 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 8.56 मीटर है. जबकि, व्यास 110 सेंटीमीटर है. पृथ्वी-2 की सटीक मारक रेंज 250 से 350 किलोमीटर है. यह स्ट्रैप डाउन इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम से चलती है. इसकी सटीकता 10 मीटर है. यानी दुश्मन अपने स्थान से हटकर 10 मीटर इधर-उधर भी जाता है तो मौत टाल नहीं सकता.

इसे लॉन्च करने के लिए 8x8 टाटा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर मोबाइल लॉन्चर से दागा जाता है. इसका पहला परीक्षण 1996 में किया गया था. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम (Anti-Ballistic Missile) को धोखा दे सकती है. अब तक इस मिसाइल के करीब दो दर्जन सफल परीक्षण हो चुके हैं. यानी यह मिसाइल किसी भी समय दुश्मन को बर्बाद करने के लिए तैयार है.