Headlines
Loading...
यूपी : मीरजापुर में गंगा में नहाते समय भदोही का युवक पानी में डूबा, वहीं अक्षय तृतीया पर रिश्तेदारों के साथ आया था विंध्याचल।

यूपी : मीरजापुर में गंगा में नहाते समय भदोही का युवक पानी में डूबा, वहीं अक्षय तृतीया पर रिश्तेदारों के साथ आया था विंध्याचल।


मिर्ज़ापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के दीवानघाट पर मंगलवार की सुबह स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से 20 वर्षीय राहुल यादव उर्फ गोलू पुत्र पंचलाल यादव की मौत हो गई। वह भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली के डबका का रहने वाला था। साथ में नहा रहे रिश्तेदारों के शाेर पर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन निराशा हाथ लगी।

वहीं मौके पर पहुुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से थोड़ी देर बाद युवक के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं राहुल भदोही के खेतासराय स्थित अपने ननिहाल के दस रिश्तेदारों के साथ अक्षय तृतीय के अवसर पर मां विंध्यवािसनी का दर्शन-पूजन करने के लिए मंगलवार को विंध्याचल आया था। मां का दर्शन करने से पहले वह रिश्तेदारों के साथ दीवानघाट पर गंगा स्नान करने चला गया। 

वहीं सभी लाेग घाट पर लगे बैरिकेडिंग के अंदर नहा रहे थे कि जबकि राहुल उससे बाहर जाकर नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख पास में स्नान कर रहे अन्य रिश्तेदारों ने शोर मचाया तो लोग उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए। जब तक सभी उसके पास पहुंचते, तब तक वह पानी में अंदर समा गया। युवक के डूबते ही रिश्तेदार दहाड़े मारकर रोने लगे।

वहीं विंध्याचल के परशुराम घाट पर स्नान के दौरान दो दिन पहले ही भाई ऋषि व बहन खुशी तिवारी निवासी जौनपुर कोहड़ा की डूबकर मौत हो गई थी, जबकि उसके परिवार के चार सदस्यों को बचा लिया गया था, बावजूद इसके प्रशासन सतर्क नहीं हुआ। सभी लोगों ने भी बताया था कि अक्षय तृतीया पर विंध्याचल में भीड़ बढ़ती है। 

वहीं फिर भी प्रशासन की ओर से सतर्कता नहीं बरती गई, न ही वहां पर किसी गोताखोरों को तैनात किया गया। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास नहीं किया गया। प्रशासन की लापरवाही के चलते ही गंगा घाटों पर लगातार डूबने की घटनाएं हो रही हैं।

वहीं दीवानघाट, पक्काघाट व अखाड़ा घाट पर बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन दर्शनार्थी यहां नहाने की बजाय बैरिकेडिंग से हटकर नहा रहे है। ऐसे में वहां पर गहराई अधिक होने के कारण डूब जा रहे है। ऐसे में नहाते समय कोई भी श्रद्धालु बैरिकेडिंग से बाहर न नहाएं। बैरिकेडिंग के अंदर ही नहाएं, खासकर बच्चों का ध्यान रखें।