Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर फतेहपुर में सिपाही ने आनलाइन शापिंग से मंगवाया मोबाइल फोन, वहीं पैकेट में निकली साबुन की टिकिया।

यूपी : कानपुर फतेहपुर में सिपाही ने आनलाइन शापिंग से मंगवाया मोबाइल फोन, वहीं पैकेट में निकली साबुन की टिकिया।


कानपुर। फतेहपुर में आनलाइन शापिंग के ठगों ने सिपाही को निशाना बना लिया। सिपाही ने आनलाइन मोबाइल फोन खरीदा था। कोरियर कंपनी की ओर से दिए गए पैकेट में मोबाइल फोन के बजाए तीन साबुन की टिकिया मिलीं। पुलिस कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। 

वहीं धाता थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आनलाइन शापिंग कर 16 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन खरीदा था। खखरेड़ू कस्बे में संचालित कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने धाता थाने जाकर सिपाही को पैकेट दिया। सिपाही ने पैकेट खोला तो उसके अंदर साबुन था। 

वहीं पुलिस कर्मियों ने दोनों कर्मचारियों को थाने में बैठा लिया। साथ ही दो साथियों को भी बहाने से थाने बुलाकर पूछताछ की। कोरियर कंपनी कर्मियों का कहना था बंद पैकेट में क्या रहता है, उन्हें भी नहीं पता होता है।

वहीं आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनसे बदसुलूकी की। प्रभारी संजय तिवारी ने कहा कि कोरियर कंपनी कर्मियों की कोई गलती नहीं होगी तो छोड़ देंगे। जांच के बाद कार्रवाई जरूर होगी।