Headlines
Loading...
यूपी : उपभोक्ता को गलत मीटर रीडिंग देने पर रीडर के खिलाफ होगी एफआईआर , ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी अफसरों को चेतावनी

यूपी : उपभोक्ता को गलत मीटर रीडिंग देने पर रीडर के खिलाफ होगी एफआईआर , ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी अफसरों को चेतावनी


लखनऊ । सूबे के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि उपभोक्ताओं को गलत बिल देने पर संबंधित कंपनी व मीटर रीडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। बिजली बकायेदारों व बिजली चोरी करने वालों के साथ नकारा अधिकारियों के खिलाफ भी एफआइआर होगी।


उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से बिजली की मांग बढ़ी है, विभाग के सामने चुनौतियां हैं, फिर भी सरकार सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर रही है। अनावश्यक बिजली कटौती न हो।

ऊर्जा मंत्री शर्मा ने शक्ति भवन में मध्यांचल व दक्षिणांचल डिस्काम की विद्युत व्यवस्था व आपूर्ति, बिलिंग, ट्रिपिंग, फाल्ट, राजस्व वसूली और मानीटरिंग की अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों से विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने व सुचारू संचालन के लिए मोबाइल टीम बनाकर नियमित रूप से अलर्ट होकर मानीटरिंग करें।

बिजली बिल न जमा करने वाले और धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने शत-प्रतिशत बिलिंग के साथ सभी उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने और बड़े बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए कठोर कार्यवाही करने से भी न हिचकने को कहा।उन्होंने कहा कि प्रबंधकीय व्यवस्था की कमी से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है, जिसके लिए डिस्काम के एमडी अनिल ढिंगरा व अमित किशोर के साथ सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता तक के अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार करने व इसके लिए जन-प्रतिनिधियों का सहयोग व उनके सुझाव पर अमल करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने इन दोनों डिस्काम के जिलों के अधीक्षण अभियंता को कम बिलिंग पर सख्त चेतावनी दी और एक सप्ताह के भीतर बिलिंग में सुधार के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन से बच नहीं सकते। बिजली चोरी रोकने के हर संभव प्रयास करने के साथ ही चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि भीषण गर्मी में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कतों एवं शिकायतों को मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने रोस्टर के अनुरूप ही सभी क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व कार्यों में शिथिलता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, चेयरमैन यूपीपीसीएल एम देवराज, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, एमडी मध्यांचल, निदेशक वाणिज्य एके श्रीवास्तव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिजली तारों के मकड़जाल से लखनऊ को करें मुक्त मंत्री ने बड़े शहरों खासकर लखनऊवासियों को बिजली तारों के मकड़जाल की व्यवस्था से शीघ्र मुक्त करने के भी निर्देश दिये हैं। 1912 की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और इसका फीडबैक भी लिया जाय, जिससे कि लोग कहीं से भी इसमें कालकर अपनी समस्या का समाधान करा सकें।