Headlines
Loading...
कानपुर : अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म को मिला प्रथम स्थान

कानपुर : अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म को मिला प्रथम स्थान

कानपुर । पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में आज कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के द्वारा अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में नगर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग लिया।

इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, विशिष्ट अतिथि एसीपी स्वरूप नगर ब्रज नारायण सिंह तथा समाजसेविका नीतू सिंह तथा प्रबंधक दीनदयाल विद्यालय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सहायक आयुक्त स्टांप अरुणेश नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय ने प्रथम स्थान, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में द्वितीय स्थान तथा गुरु नानक मॉडर्न स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब दीनदयाल विद्यालय के छात्र स्वप्निल कटिहार को मिला। इसके साथ ही बेस्ट अटैकर का पुरस्कार दीनदयाल विद्यालय प्रियांशु राज को प्राप्त हुआ। समाज सेविका आदिति शुक्ला ने छात्रों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी, खेल शिक्षक अजय किशन, स्वरूप अवस्थी, राहुल, अंकित, पुनीत, विकास, विपिन, दिलीप, मनोज, इरशाद अहमद, ओमप्रकाश, शिव मोहन सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।