Headlines
Loading...
झारखंड : रांची में रेलवे की महत्‍वपूर्ण ट्रेन अगले एक महीने तक रद रहेगी।

झारखंड : रांची में रेलवे की महत्‍वपूर्ण ट्रेन अगले एक महीने तक रद रहेगी।


झारखंड। भारतीय रेल ने बड़ी घोषणा की है। इस ताजा फैसले से मुंबई जाने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 6 मई, 7 मई, 13 मई, 14मई, 20 मई एवं 21 मई ( कुल 08 ट्रिप) को हटिया से रद रहेगी। ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन एक मई , 2 मई, 8 मई, 9 मई, 15 मई, 16 मई, 22 मई एवं 23 मई ( कुल 08 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद रहेगी।

वहीं रांची स्टेशन पर किफायती दर पर प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू करने के बाद रेलवे अब हटिया स्टेशन से इसकी शुरुआत कर रहा है। अगले एक सप्ताह में इसकी सेवा यात्रियों को ऑटो स्टैंड पर मिलने लगेगी। इससे बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। आरपीएफ की पहल पर यात्री सुरक्षा और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी सेवा शुरू की जा रही है। 

वहीं प्रीपेड ऑटो किफायत दर पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का काम करेगा। अबतक 100 से अधिक ऑटो ड्राइवर ने प्रीपेड ऑटो सर्विस का रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी चालकों से आइडी, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि आरपीएफ रेकॉर्ड में रखा गया है।

वहीं दूसरी ओर रांची स्टेशन के बाद अब रेल प्रबंधन ने हटिया स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में प्रीपेड ऑटो बूथ संचालन करने का निर्णय लिया है। जिसका संचालन रांची स्टेशन की तरह आरपीएफ के जवान करेंगे। प्रीपेड बूथ शुरू होने हटिया स्टेशन आने-जाने वाले करीब 12 हजार यात्रियों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा। हटिया स्टेशन से रांची नगर निगम क्षेत्र में टेंपो का परिचालन होगा। आरपीएफ काउंटर से इसकी पर्ची कटेगी। 

वहीं हटिया स्टेशन से राजधानी के विभिन्न मुहल्लों के लिए ऑटो किराया का निर्धारण हो चुका है। फिलहाल आरपीएफ का लक्ष्य है कि रोजाना 300 प्रीपेड ऑटो रोज रिजर्व हो। आरपीएफ अधिकारी प्रशांत यादव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रीपेड ऑटो की सेवा हटिया स्टेशन से शुरू की जा रही है।