Headlines
Loading...
Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती इस बार हैं ख़ास , इन मंत्रों के साथ करें बजरंगबली जाप , संकट - बाधा का होगा अंत

Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती इस बार हैं ख़ास , इन मंत्रों के साथ करें बजरंगबली जाप , संकट - बाधा का होगा अंत


धर्म । हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर महाबली हनुमान ( Hanuman Jayanti 2022 ) का जन्मोत्सव मनाया जाता है।इस साल ये तिथि 16 अप्रैल 2022, दिन शनिवार को पड़ रही है। इस दिन बजरंगबली के भक्त व्रत रखेंगे और उनकी विधि-विधान से पूजा करेंगे। देश भर के मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के दिन वीर बजरंगबली के नाम मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही हनुमानजी की पूजा करने से जातक को किसी भी प्रकार की चिंता और भय नहीं सताती है। कहा जाता है कि देवताओं में शिवजी के बाद बजरंग बली ही ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं। सिर्फ छोटे से उपाय और मंत्र से ही हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में इस दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आपको कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए। 





जीवन में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। इसके अलावा आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।


हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करें। ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से महाबली हनुमान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्



शांति के लिए यदि आपके घर-परिवार में किसी प्रकार की परेशानी बनी हुई है, जिसके चलते सबका मन अशांत हो गया है, तो आज आपको भगवान हनुमान के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ।।



 हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर की छत पर सवा दो हाथ लंबी लाल रंग की पताका लगानी चाहिए। साथ ही नीचे दिए गए मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तये
सकलजन वशकराय स्वाहा।।