Headlines
Loading...
प्रयागराज : मां की बीमारी के बहाने नकली जेवरात देकर  एक चाट विक्रेता से 50 हज़ार रुपए की धोखाधडी , मुकदमा दर्ज़

प्रयागराज : मां की बीमारी के बहाने नकली जेवरात देकर एक चाट विक्रेता से 50 हज़ार रुपए की धोखाधडी , मुकदमा दर्ज़


प्रयागराज । मां की बीमारी का बहाना बनाकर एक शख्स ने चाट विक्रेता से 50 हजार रुपये ले लिया। इसके बदले उसने नकली जेवरात गहन के रूप में रख दिया। जब चाट विक्रेता ने दुकानदार से पैसे की मांग की तो उसे धमकी देने लगा।

नई झूंसी निवासी कल्लू चाट और फुलकी की दुकान लगाता है। कुछ दिन पहले वह सावित्री नगर स्थित एक सैलून में शेविंग कराने गया था। आरोप है कि सैलून वाले ने नई झूंसी निवासी दीपक से परिचय कराया। दो दिन बाद युवक ने कल्लू काे फोन कर मां की बीमारी का बहाना बताकर उससे 50 हजार रुपया उधार मांगा। कल्लू ने दीपक को रुपया दे दिया। इसके बदले दीपक ने उसे कुछ गहना दे दिया, जो नकली थे। कल्लू को जब अपने बच्चे के एडमिशन के लिए रुपये की जरूरत पड़ी तो उसने पैसे की मांग की। इस पर दीपक अपने एक मित्र के साथ उसे धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर यशपाल सिंंह का कहना है कि दोनों ने नकली सोेने की बात कबूूली है। मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस मामले में पुलिस दो युवकों को उठाकर पूछताछ कर रही है।