Headlines
Loading...
देश भर में एक माह से जारी खरमास कल से खत्म , अब ख़ूब बजेगी शहनाई , जानें 2022 की विवाह शुभ मुहुर्त

देश भर में एक माह से जारी खरमास कल से खत्म , अब ख़ूब बजेगी शहनाई , जानें 2022 की विवाह शुभ मुहुर्त


धर्म । एक माह से जारी खरमास 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। अप्रैल से जुलाई के तक 45 दिन शादी का शुभ लग्न है। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार 14 अप्रैल गुरुवार को सुबह 10:30 बजे सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

उसी दिन से विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त आरंभ हो जाएगा। लग्न की समाप्ति नौ जुलाई को होगी। सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में माह भर रहकर अपने शुभ फल प्रदान करेंगे।


अप्रैल : 14, 15, 17, 19, 25, 21, 22, 23, 27, 28 और 29

मई : 5, 7, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 और 26

जून : 1,5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 21, 22 और 27

जुलाई : 3, 4, 5 और 8