Headlines
Loading...
दिल्ली मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर अब काटे का ₹200 का चालान

दिल्ली मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर अब काटे का ₹200 का चालान



नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। डीएमआरसी के संचार प्रमुख अनुज दयाल ने शुक्रवार को बताया कि कोविड प्रबंधन के बारे में प्रशासन द्वारा जारी नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मैट्रो में सफर के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क लगाने आदि का पालन करें। उन्होंने कहा कि मेट्रो में यात्रियों के मास्क पहनने संबंधी दिशानिर्देश का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इन दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए मेट्रो कर्मचारियों के विशेष दस्ते औचक निरीक्षण करेंगे और मास्क ना पहनने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाएंगे।