Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन भारी कोरोना गाइड लाइन का हुआ पालन।

यूपी : वाराणसी में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन भारी कोरोना गाइड लाइन का हुआ पालन।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। सूबे में यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है। सुबह से ही स्‍कूलों में भारी सुरक्षा और जांच के बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। जबकि सीसीटीवी के जरिए कक्षाओं में नकल रोकने की व्‍यवस्‍था की गई है। परिसर में प्रवेश से पहले छात्रों का तापमान लिया गया और उसके बाद ही उनको आगे की ओर रवाना किया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रही। परीक्षा के लिए पहुंचे छात्रों से मोबाइल और घड़‍ियों को बाहर ही रखवा दिया गया। 

वहीं सचल उड़ाका दलों की टीम ने सुबह से ही अधिकारियों के निर्देश में केंद्रों पर जांच की और नकल विहीन परीक्षा संपन्‍न कराने के लिए छात्रों की सीसीटीवी निगरानी भी की गई। वहीं केंद्रों पर सुरक्षा कारणों से कोरोना संक्रमण के खतरों से निपटने के लिए भी अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारियां केंद्र के अधिकारियों को दी गईं। वहीं केंद्रों पर गर्मी में पीने के लिए पानी की अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था की गई है।