Headlines
Loading...
UNSC में यूक्रेन पर हमले की निंदा प्रस्ताव पर रूस ने वीटो किया- भारत, चीन, UAE ने बनाई दूरी

UNSC में यूक्रेन पर हमले की निंदा प्रस्ताव पर रूस ने वीटो किया- भारत, चीन, UAE ने बनाई दूरी


न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन में रूस के द्वारा किए गए आक्रमण को रोकने और सेना को वापस बुलाने वाले प्रस्ताव पर मतदान के लिए आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल किया जबकि भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग से दूरी बनाई. यूएनएससी में भारत, चीन और यूएई ने यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करते हुए सुरक्षा परिषद की वोटिंग से परहेज किया. रूस ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल किया, जबकि भारत, चीन और यूएई ने मतदान से परहेज किया. भारत की ओर से कहा गया कि इस बात से खेद है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया है और हमें उस पर लौटना होगा.

यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम से भारत बहुत परेशान है. हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं.' संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन पर हमले के खिलाफ लाये गए प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इसमें 15 में से 11 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया, जबकि रूस ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. वहीं, भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग से दूरी बनाते हुए इससे परहेज किया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी ) में शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हमले को तुरंत रोकने और सेना को वापस बुलाने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान 15 में से 11 सदस्यों ने वोट डाली. रूस ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए वीटो पावर का इस्तेमाल किया. सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों में रूस भी शामिल है. इस बीच , भारत, चीन और UAE ने हमले की निंदा करते वोटिंग नहीं की.

पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में शुक्रवार दोपहर अमेरिका और अल्बानिया द्वारा पेश मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हुआ. इसे ऑस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, जॉर्जिया, जर्मनी, इटली, सहित संयुक्त राष्ट्र के 67 सदस्य देशों के एक क्रॉस रीजनल समूह ने सह प्रस्तावित किया था. भारत,चीन और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे. वहीं अल्बानिया, ब्राजील, फ्रांस, गाबोन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नार्वे, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कुल मिलाकर 11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका क्योंकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस ने इस पर वीटो किया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने मतदान पर भारत का पक्ष रखते हुए कहा, भारत, यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम से बेहद विचलित है. हम अपील करते हैं कि सारे प्रयास हिंसा और युद्ध को तत्काल रोकने की दिशा में होने चाहिए.