Headlines
Loading...
रूस-यूक्रेन संकट से सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल

रूस-यूक्रेन संकट से सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल


मुंबई । रूस-यूक्रेन क्राइसिस के बीच टेंशन बढऩे के कारण पीली धातु की कीमतों में बड़ी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई जोरदार तेजी से घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम उछल गए है। आरटीजीएस पर सोना 54000 रुपए प्रति दस ग्राम बिक गया। कामेक्स पर सोना 1९७१.५0 डॉलर प्रति औंस व चांदी 2५.४9 डॉलर प्रति औंस पर रही। बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 5२८00 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (एसए) 6७४00 रुपए प्रति किलो। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 5४००0 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 6८७०० रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को सोने की कीमतें बढक़र 2022 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार के दौरान सोने में लगभग 1400 रुपये का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह 52632 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में सोने की कीमतों ने अपनी 1935 डॉलर की बाधा को तोड़ दिया और 1971.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर है। मार्केट एक्सपट्र्स का कहना है कि रूस-यूक्रेन क्राइसिस के बीच टेंशन बढऩे के कारण पीली धातु की कीमतों में बड़ी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि हाजिर सोने की कीमतों ने अपनी 1935 डॉलर प्रति औंस की बाधा तोड़ दी है और अब यह जल्द ही 1980 डॉलर और फिर 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जा सकता है।

यूक्रेन क्राइसिस के गंभीर स्तर पर जाने तक महंगाई में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद जाहिर करते हुए आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा ग्लोबल मार्केट्स में क्रूज की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई हैं और यह 10 फीसदी बढक़र 110 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है।