Headlines
Loading...
BSNL लाया लंबी वैलिडिटी वाला धमाकेदार प्लान! अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग और समेत ढ़ेरों बेनिफिट

BSNL लाया लंबी वैलिडिटी वाला धमाकेदार प्लान! अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग और समेत ढ़ेरों बेनिफिट



टेक ज्ञानBSNL पिछले कुछ समय से नए-नए आकर्षक प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च करने में लगा है। जहां प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जैसे की जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान महंगे कर रही हैं, वहीं बीएसएनएल कम कीमत में ज्यादा सुविधाओं के साथ नए-नए प्लान पेश कर रहा है। BSNL के लेटेस्ट 110 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में 2GB डेली डेटा प्रदान किया जाता है, इसकी कीमत 666 रुपये है। पाठक इसे बीएसएनएल द्वारा पिछले 666 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ भ्रमित कर सकते हैं। 


बीएसएनएल का नया 666 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 110 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को पूरे वैलिडिटी पीरियड में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, मुफ्त पीआरबीटी, एक मुफ्त ज़िंग म्यूजिक सब्सक्रिप्शन है। यूजर्स बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप और बीएसएनएल रिचार्ज पोर्टल के माध्यम से अपने बीएसएनएल नंबर को नए बीएसएनएल 666 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, टोल-फ्री नंबर 1503 पर कॉल करके या 9414024365 नंबर पर व्हाट्सऐप मेसेज भेजकर प्लान के बारे में अधिक जानकारी एकत्र की जा सकती है। इसके अलावा, टेल्को ने एक नया 499 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 2GB डेटा, प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस, सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, बीएसएनएल ट्यून्स और ज़िंग तक मुफ्त पहुंच प्रदान करता है। पैक 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।