Headlines
Loading...
गोरखपुर : जीआरपी ने बस्ती स्टेशन से 305 प्रतिबंधित कछुआ किया बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार

गोरखपुर : जीआरपी ने बस्ती स्टेशन से 305 प्रतिबंधित कछुआ किया बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार


बस्ती । जिले में ट्रेन के जरिये प्रतिबंधित कछुआ को पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में बस्ती स्टेशन पर खड़ी तीन महिलाओं को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार की गई तीनों महिला तस्करों के पास से 305 प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ है। बरामद किए गए कछुआ को लिखा-पढ़ी के बाद जीआरपी ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी सूर्यनाथ यादव व फारेस्ट संजय सिंह को सुपुर्द कर दिया है।

वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध धन, सामाग्री, मादक पदार्थ व अवैध शराब आदि की सघन चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को मय टीम बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जांच की जा रही थी, तभी प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर तीन महिलाएं नौ भरे हुए बोरा के साथ खड़ी दिखी। टीम आगे बढ़ी तो वह भागने का प्रयास करने लगी तभी उनको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। बरामद बोरा खोलकर देखा गया तो पता चला कि प्रतिबंधित कछुआ है। कुल 305 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं ने बताया कि ये सभी कछुआ पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में थी।

कछुआ की तस्करी में गिरफ्तार की गई महिलाओं में बचनिया पत्नी जैली गांधीनगर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी, अंजली पत्नी राकेश गांधीनगर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी, रजनी पत्नी सुनील गांधीनगर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी शामिल हैं।

 अमेठी समेत अन्य जिलों से गुजरी सई नदी से ये कछुआ निकालकर पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची थी। यहां से अवध आसाम ट्रेन से वह पश्चिम बंगाल ले जाती। जहां से इन कछुओं को चीन समेत अन्य देशों में भेजा जाता है। बरामद कछुओं का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 10 लाख से 20 लाख रुपये है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार टीम में हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, दिनेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल किरन पाल, साधना शामिल रहीं।