Headlines
Loading...
पंजाब: बठिंडा में नौकरानी ने घर से 24 तोले सोने पर किया हाथ साफ, वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने भी माल सहित किया गिरफ़्तार।

पंजाब: बठिंडा में नौकरानी ने घर से 24 तोले सोने पर किया हाथ साफ, वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने भी माल सहित किया गिरफ़्तार।


पंजाब। बठिंडा में भगता भाईका स्थित एक घर में काम करने वाली नौकरानी ने परिवार वालों की गैरहाजिरी में अलमारी में पड़ा 24 तोले सोना चोरी कर लिया। घर के मालिकों का पता चलने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने और नौकरानी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। 

वहीं उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसके पास से चोरी किए सोने में से सात ताेले सोने के गहने बरामद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपित नौकरानी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया, ताकि बाकी का सोना भी बरामद किया जा सके।

वहीं थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर अनीता रानी पत्नी राकेश कुमार निवासी भगता भाईका ने बताया कि आरोपित 19 वर्षीय मनप्रीत कौर पुत्री हैप्पी सिंह निवासी भगता भाईका उनके घर में करीब डेढ़ साल से झाडू पोचा लगाने का काम करती है। उक्त आरोपित युवती पिछले डेढ़ साल से ही उनके घर के अलमारी में चाेरी छिपे धीरे-धीरे करके सोने के गहने चाेरी कर अपने साथ लेकर जाती रहती। 

वहीं बीते दिनों जब उन्होंने किसी प्रोग्राम में जाने के लिए अलमारी से गहने निकालने चाहे, तो देखा वहां पर एक भी गहना नहीं था, सभी गायब थे। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकयत पुलिस को दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं पुलिस ने शक के आधार पर आरोपित मनप्रीत कौर को हिरासत में लेकर उसे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किया करीब सात तोले सोने के गहने बरामद कर लिए है, जबकि बाकी का सोना भी बरामद करने के लिए उसे पूछताछ की जा रही है।