UP news
यूपी सरकार ने बढ़ाई निशुल्क राशन योजना की तारीख, अब 25 दिसंबर तक होगा वितरण
लखनऊ. राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए यूपी की योगी सरकार ने निशुल्क राशन वितरण की तारीखों को बढ़ा दिया है. अब राशनधारकों को 25 दिसंबर तक निशुल्क राशन मिलेगा. कई राशनधारकों के राशन न ले पाने के चलते शासन ने ये फैसला लिया है जिससे लोगों को एक बार और मौका मिल सके और वो सरकार की निशुल्क राशन वितरण योजना का लाभ उठा सके.
बता दें कि अभी तक निशुल्क राशन वितरण की तारीख 23 दिसंबर थी, जिसके अनुसार राशन वितरण हो रहा था लेकिन कई लोगों को राशन न मिलने के चलते शासन ने तारीख बढ़ा दी है.
राशन वितरण को लेकर शासन के नए आदेश आने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सभी राशन वितरण डीलरों को पत्र जारी कर दिया गया है. जिसमें डीलरों को निशुल्क राशन वितरण 25 दिसंबर तक करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही विभाग ने राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना राशन लें.
निशुल्क राशन वितरण योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण 16 दिसंबर से शुरू हुआ था. इस योजना के तहत 23 दिसंबर तक निशुल्क राशन वितरण होना था लेकिन शासन ने आमजन को एक और मौका देते हुए 25 दिसंबर तक राशन वितरण की तारीख को बढ़ा दिया है.
जानकारी अनुसार, निशुल्क राशन वितरण 12 दिसंबर से शुरू होना था लेकिन समय से राशन गोदामों तक न पहुंचने के चलते राशन वितरण 16 दिसंबर से शुरू हुआ. इस योजना के तहत आमजन को जिसके पास राशन कार्ड है उसे गेहूं, चावल, नमक, चना और खाद्य तेल सरकार की ओर से निशुल्क दिया जा रहा है.